Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शहीद राम रतन शर्मा स्मारक का हुआ...

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर शहीद राम रतन शर्मा स्मारक का हुआ अनावरण

लोहरघाट//यशपाल ठाकुर

आज जहां पूरे हिंदुस्तान में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया वही इस मौके पर आज ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के लोहारघाट तहसील रामशहर जिला सोलन में अमर शहीद श्री राम रतन शर्मा के शहीद स्मारक का अनावरण उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला शर्मा के हाथों द्वारा और परिवार के सदस्यों के माध्यम से किया गया

शहीद राम रतन शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो राम रतन शर्मा सुपुत्र स्वर्गीय श्री जगत राम शर्मा माता श्रीमती शांति देवी गांव बानली ब्राह्मण ग्राम पंचायत मलौन विकास खंड नालागढ़ जिला सोलन से संबंध रखते थे और उनका जन्म 21मई 1977 को इस गांव में हुआ राम रतन शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट और उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट से पूर्ण हुई उसके उपरांत रामरतन शर्मा वर्ष 1994 में फौज में भर्ती हुए तथा इस भारत मां की रक्षा करते हुए लंबे समय के बाद वर्ष 26 जुलाई 2015 को (13)डोगरा से हवलदार के पद से शहीद हो गए उनका फौजी का जीवन बड़ा संघर्षपूर्ण और सम्माननीय रहा है उन्हें कई सम्मानित पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं लेकिन इस भारत मां की रक्षा करते हुए अमर शहीद हो गए आज इस 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी लंबे समय के बाद उनके शहीद स्मारक का अनावरण किया गया उनके बड़े भाई श्री हेतराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने सभी सरकारों के माध्यम से बार-बार उनका शाहीद स्मारक बनाने के लिए हर तरह से प्रयास किया गया लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी बात को नहीं सुना। और ना ही किसी भी सरकार की तरफ से इस शहीद स्मारक को किसी भी प्रकार की कोई भी अनुदान राशि नहीं दी गई अंत में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थोड़ा-थोड़ा अंशदान के रूप में राशि एकत्रित करके और अपनी निजी अंशदान राशि से आज इस गणतंत्र दिवस के मौके पर इस शहीद स्मारक राम रतन शर्मा का अनावरण किया गया इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के प्रधान रघुराज पाराशर उप प्रधान नीलम ठाकुर, उप प्रधान ग्राम पंचायत मलोंन श्री वीरेंद्र कुमार, कैप्टन कमल ठाकुर, सूबेदार श्री चेतराम शर्मा, सूबेदार वजीर सिंह बीडीसी सदस्य श्री गीता राम वर्मा, श्री राम जी दास वर्मा डीएसपी सीबीआई, कैप्टन अनंतराम, सूबेदार रोशन लाल शर्मा, सूबेदार रामलोक शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट यशपाल ठाकुर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहरघाट के प्रधानाचार्य श्यामलाल ठाकुर हवलदार श्री हेतराम शर्मा, हवलदार श्री गंगाराम शर्मा, श्री सोहनलाल शर्मा, श्री मुकेश कुमार समाजसेवी बानली ,बहुत संख्या में पूर्व एक्स सर्विसमैन स्थानीय जनता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट के एनएसएस स्वयंसेवी बच्चे उपस्थित हुए पाठशाला के बच्चों द्वारा भक्ति गीत के माध्यम से वीर शहीद राम रतन शर्मा के शहीद की गाथा को याद किया इस प्रस्तुति को देखकर कई लोगों की आंखें नम हुई अंत में बीडीसी सदस्य गीता राम वर्मा और कैप्टन कमल ठाकुर ने स्थानीय जनता और सभी पूर्व सैनिकों को इस शहीद राम रतन शर्मा के परिवार को उनका शहीद स्मारक का अनावरण और गणतंत्र दिवस की के उपलक्ष्य पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे वीर सपूत पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments