Friday, July 26, 2024
Homeसोलननालागढ़श्री महाशिव पुराण कथा लोगों में करती दर्पण का काम

श्री महाशिव पुराण कथा लोगों में करती दर्पण का काम

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

गांव पंदल मे महाशिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन समस्त पंदल निवासियों द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा के दौरान कथावाचक पंडित प्रकाश चंद गर्गआचार्य गांव चड्डी जिला बिलासपुर की अमृतमैंय वाणी का रसपान करवा रहे हैं

।पंडित प्रकाश चंद गर्गआचार्य ने भक्तजनों से आग्रह किया है कि आज समाज में फैली कुरीतियों से बचने के लिए अपने बालकों को अच्छे संस्कार देने के लिए समाज में श्री महाशिव पुराण कथा की बहुत ज्यादा जरूरत है श्री शिव पुराण कथा लोगों के लिए दर्पण का काम करती हैं ।

समाज में, परिवार में लोगों को कैसे रहना चाहिए यह शिक्षा मर्यादा जगत के स्वामी श्री शिव महापुराण से प्राप्त होती है कथा में भगवान शंकर की माया से मोहित हुए नारद मुनि के उपाख्यान को सुनाया जिसमें नारद को बंदर मुख विष्णु द्वारा दिया गया नारद ने क्रोधित होकर विष्णु जी को धरती पर जाने का शराप दिया ।

तथा भगवान राम के अवतार के अनेकों कारण बताकर भगवान श्री शिव के जन्म उत्सव की कथा को सुनाया कहा कि प्रत्येक घर में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का होना अति आवश्यक है यह पावन शिवपुराण जीवन को सुधारने वाले हैं इनका पठन-पाठन कर जीवन में उतारेंगे तो समस्त प्राणी मात्र का कल्याण निश्चित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments