नालागढ के पहाड़ी चिकनी के जुबडु में भूस्खलन कि चपेट में आया रामजी का मकान और जमीन
रामशहर/राज ठाकुर
ग्राम पंचायत बुआसनी के गांव पहाड़ी चिकनी जुबडु में रामजी एवं संजीव कुमार का घर भी भूस्खलन कि चपेट में आ गया है रामजी से बात करते हुए पता चला है कि उनकी तक़रीबन सारी कृषक भूमि भी बर्बाद हो गई है और मकान भी गिरने कि कगार पर है रामजी अपने परिवार को साथ लेकर दूसरे गांव में रहने को मजबूर है रामजी ने बताया है कि 15 अगस्त की रात को ही हमारी जमीन में बादल फटा है एवं उसके बाद हररोज मकान थोड़ा-थोड़ा दरारों की चपेट में आ रहा है ।
रामजी ने बताया है कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी कर्मचारी उनकी सुध लेने नहीं आया है और न ही कोई एमएलए या पूर्व एमएलए आया उनकी पंचायत की प्रधान एवं उप प्रधान रामजी के घर जरूर आए थे एवं जगह का मुआयना करके चले गए हैं अभी तक कोई आर्थिक सहायता या किसी अन्य प्रकार की सहायता जिसमें उनको एक तिरपाल तक सरकार की तरफ से मुहैया नहीं करवाई गई है रामजी दास शादियों में सेवा के तौर पर लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करता है एवं उसके साथ-साथ पत्थर तोड़ने का काम करता है बहुत ही गरीब परिवार है। सरकार एवं पंचायत प्रतिनिधियों से रामजी दास ने गुहार लगाई है की उचित मुआवजा सरकार की तरफ से दिलवाया जाए एवं मेरी हालत देखी जाए।