स्वतंत्र हिमाचल
रामशहर/मुनीष शर्मा
सोलन जिला की तहसील रामशहर के दूर दराज की ग्राम पंचायत मनलोगकलां के गांव जोहड़ी की होनहार प्रतिभा किरण सहगल पुत्री भोपाल सिंह प्रदेश के बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति लेते हुए अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का माध्यम बनी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार किरण गांव निवासी जोहड़ी ने शिमला से नर्सिंग की पढ़ाई प्राप्त करने के बाद लगभग 3 साल दिल्ली अस्पताल में सेवाएं दी। उसके बाद जे. आई. एन .सी. जोधपुर राजस्थान से कोचिंग प्राप्त करने के बाद एम्स रायबरेली तथा केजीएमयू लखनऊ में सेवाएं दी। उसके बाद अभी हाल में ही किरण सहगल को बिलासपुर में एम्स अस्पताल के लिए बतौर नर्सिंग ऑफिसर अधिकारी नियुक्ति की मिली है। इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता को देती हैं, जिन्होंने उनका पूरा सहयोग किया अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में तथा उन्हें गुरु शोक ढाका द्वारा भी हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। जिसके कारण ही वह आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं। उनके माता-पिता और सगे संबंधी सभी को उन पर बहुत गर्व है। किरण आने वाली पीढ़ीयों को बस यही संदेश देना चाहती है कि मेहनत करते रहिए और आपके सपने एक दिन जरूर पूरे होंगे।