स्वतंत्र हिमाचल
रामशहर/मुनीष शर्मा
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से अनेकों गांव के परिवार प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दु:खद स्थिति को देखते हुए हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार की ओर से सोलन

जिला के गांव मंजेहड,जेयोरा,जाबलू,चिरखू,कयोड़ी तथा रामशहर के 40 आपदा प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता के रूप में सेवा राशि शनिवार को मंजेहड गांव में श्री महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज अध्यक्ष हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार विपरीत करेंगे।
स्वामी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल प्रदेश में हुई भारी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग भी उठाई है।