नालागढ //ऋषभ शर्मा
द हंस फाउंडेशन संस्था ने कश्मीरपुर पंचायत में लोगों को मानसिक तनाव के बारे में जागरूक किया। संस्था के द्वारा लोगों का अच्छे से स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया और उनको दवाइयां भी दी गई ताकि लोगों को अपने जीवन शैली में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। पंचायत के सभी लोग संस्था के इस सुनहरे कार्य से बहुत ज्यादा हतोत्साहित हैं। और लोगों के स्वास्थ्य में बहुत अच्छा सुधार आ रहा है।
द हंस फाउंडेशन संस्था पिछले 1 साल से नालागढ़ ब्लॉक में काम कर रही है । संस्था नालागढ़ में 96 गांव कवर कर रही है। और संस्था की गाड़ी हर गांव में महीने में दो बार आती है और लोगों का अच्छे से स्वास्थ्य चेकअप के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की जाती है।
पंचायत के लोगों ने द हंस फाउंडेशन संस्था का तहेदिल से धन्यवाद किया। संस्था की तरफ से एमबीबीएस डॉक्टर शम्मी, कुलदीप सिंह, रितु व नरेंद्र और सतविंदर सिंह ने भाग लिया।