Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedकांग्रेस ने सत्ता संभालते ही रामशहर क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्य...

कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही रामशहर क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्य शुरू करवाएं-बावा हरदीप

 

रामशहर/मुनीष शर्मा

रामशहर में स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीर्थ स्थल रिवालसर में शनिवार को दो दिवसीय मेला बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। बड़ी माली में गामा चमकोर साहिब ने गोरा अमृतसर को पटकनी दी जबकि छोटी माली के खिताब पर बागनियां के शुभम विजेता रहे। उन्होंने फाइनल में मगरोड़ के जगरूप को पराजित किया। इस दौरान हजारों भक्तों ने मां चिन्मस्तिका मंदिर में शीशम नमाया तथा अपनी मन्नतें मां के दर में भेंट के रूप में दी। श्रद्धालुओं ने अपनी नई फसल की भेंट भी माता को अर्पित की। मां के दर पर दो स्थानों पर विशाल भंडारे भी आयोजित किए गए।


मेले में समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश इंटक अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने की। उन्होंने बडी माली गामा चमकोर साहिब ओर गोरा अमृतसर के बीच शुरू करवाकर विजेता पहलवान को 61 सौ तथा उपविजेता पहलवान को 5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया। जबकि छोटी माली की कुश्ती का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा ने किया। उन्होंने छोटी माली के विजेता पहलवान शुभम बागवनियां को 31 सौ व जगरूप मगरोड को 25 सौ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती रही जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तथा राजस्थान के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सता संभालते ही रामशहर क्षेत्र के बंद पड़े विकास कार्य शुरू करवा दिए है। कालेज भवन का कार्य शुरू करने के साथ साथ लंबे समय से तहसील भवन के कार्य के लिए भी टेंडर लगा दिए गए है। तहसील भवन का कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिवालसर में इस प्राचीन मेले को लोग बडी धूमधाम से मनाते है। यह मेला लोगों को अपनी संस्कृति के साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार से इस मेले को तहसील स्तरीय करवाया जाएगा ताकि स्थानीय अवकाश के दौरान लोग इस मेले का लुप्त उठा सके। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदलाल शर्मा, भूरेंद्र सिंह बेदी, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत रामशहर वीरेंद्र शर्मा, बी.डी.सी. सदस्य दिगल मुकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत धर्माणा के प्रधान रामचंद ठाकुर, उपप्रधान ग्राम पंचायत रामशहर हेमराज शर्मा, कुश्ती कमेटी के उपप्रधान श्याम लाल शर्मा, सचिव रामलाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष भक्त राम चंदेल तथा प्रेस सचिव मुनीष शर्मा, भूपेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments