Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़स्वास्थ्य विभाग खंड नालागढ़ द्वारा शीतलपुर ग्राम पंचायत हरीपुर संडोली के तहत...

स्वास्थ्य विभाग खंड नालागढ़ द्वारा शीतलपुर ग्राम पंचायत हरीपुर संडोली के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नालागढ (ऋषभ शर्मा)

अधिक बरसात होने के कारण बद्दी नालागढ़ के तहत आपदा की स्थिति उत्पन्न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग खंड नालागढ़ जिला सोलन ने गांव शीतलपुर ग्राम पंचायत हरीपुर संडोली के तहत मंगलवार को डॉ योगेश की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया क्योंकि शीतलपुर गांव एक नदी के किनारे बसा हुआ है ।

अधिक बरसात से उत्पन्न आपदा की स्थिति को देखते हुए यह शिविर लगाया गया क्योंकि बाढ़ के कारण गांव में कई प्रकार की बीमारियां तथा समस्या पैदा होने की संभावना रहती है इसके साथ-साथ काउंसलर कांक्षा डोगरा ने भी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया तथा खंड स्वास्थ्य शिक्षक जसपाल शर्मा ने भी शिवर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जैसे डेंगू मलेरिया आदि के बारे में जागरूक किया तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया सारा योजना हिम केयर आयुष्मान भारत शिविर में लगभग 70 मरीजों का इलाज किया गया चेकअप किया गया तथा सभी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाई दी गई और इनके शुगर हिमोग्लोबिन बीपी के टेस्ट भी किए गए। इस शिविर में स्वास्थ्य प्रवेशक सोहनलाल फार्मेसी ऑफिसर, पूजा स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश व अंजना तथा आशा, सरला व सीमा भी इस शिविर में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments