सोनिया राणा /बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली तथा देश भक्ति गीत तथा शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की।
इस मौके पर आर्मी से सेवानिवृत्त सेना मैडल से सम्मानित सुवेदार दौलत राम परमार ने मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की।तथा विजय शहीदी दिवस के मौके पर स्कूल के एन एस एस स्वयंसेवियों को सेना में सेवाएं देने तथा देश भक्ति के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा तथा स्कूल एन एस एस प्रभारी पवन कुमार ने भी विजय शहीदी दिवस के मौके पर अपने अपने विचार रखे।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सत्य नारायण शर्मा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह,निकका राम, तरसेम, संजीव कुमार, सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित एन एस एस स्वयंसेवियों ने भी अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
बहीं पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा,चौकीमन्यार,अम्बेहडा,बौल थानाकलां पिपलू सरोह बुधान बंगाणा धनेत मंदली तलाई चुरडी,हटली अरलू, धुंधला सोहारी टकोली,लठियाणी , परोइयां, थानाकलां सहित अन्य स्कूलों में भी एन एस एस स्वयंसेवियों,एन सी सी कैडेट, स्काउट एवं गाइड टीम सदस्यों द्वारा भी कारगिल विजय दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।