Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़अमित सिंगला वैल्फेयर सोसाईटी के शिविर में 101 ने किया रक्तदान

अमित सिंगला वैल्फेयर सोसाईटी के शिविर में 101 ने किया रक्तदान

 

नगर परिषद चेयरमैन तरसेम चौधरी ने किया कैंप का शुभारंभ

रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं सोसाईटी का काम सराहनीय: चौधरी

नालागढ  (ऋषभ शर्मा )

सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हिमाचल प्रदेश ने सोमवार को रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के साथ मिलकर बददी में अपना 26वां रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद बददी के चेयरमैन तरसेम चौधरी ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य संजीव कुंडलस ने शिरकत की। नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी ने कहा कि जितना अच्छा काम यह सोसाईटी कर रही है बददी की कोई सोसाईटी नहीं कर रही।

 

 

इस सोसाईटी ने दूसरों को रक्त देकर वो काम किया है जिसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि हमें जब भी पीजीआई, सैक्टर 32 अस्पताल या रोटरी ब्लड बैंक से फोन आता है कि वहां पर रक्त की कमी है तो हम तुरंत ऐसे शिविरों का आयोजन अपनी कंपनी के कर्मचारियों व बददी की प्रबुद्व जनता से मिलकर करते हैं। उन्होने बताया कि आज के कैंप में 101 युवाओं ने रक्त देकर पुण्य कमाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित सिंगला, प्रणय सिंगला, नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी, संजीव कुंडलस, बलबीर ठाकुर, योग भारती प्रदेश संगठन मंत्री किशोर ठाकुर, भीम सिंह चौहान, एफआईआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव, आर्य समाज के महामंत्री हर्ष आर्य, जगतार सिंह, मान सिंह, मोहित शर्मा सहित रोटरी ब्लड के डाक्टर व फार्मासिस्ट व कई सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments