Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनमेरा भाई भी होगा तो उसे भी 5 वर्ष बाद संवेदनशील पद...

मेरा भाई भी होगा तो उसे भी 5 वर्ष बाद संवेदनशील पद से हटाना होगा : सुक्खू

लोहारघाट ( यशपाल ठाकुर)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के सरकारी विभागों निगम एवं बोर्ड में संवेदनशील पदों पर लंबे समय से डेट अधिकारियों को बदल जाएगा उन्होंने यह बात अपने सरकारी आवास में उसे समय कहीं जब पुलिस विभाग में कार्यरत किसी जानकार की ट्रांसफर रुकवाने के लिए एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा मुख्यमंत्री ने उस व्यक्ति से दो टूक शब्दों में कहा कि मेरा भाई भी होगा तो भी उसे 5 वर्ष बाद संवेदनशील पद से हटाना होगा यह व्यवस्था परिवर्तन है।

जिसमें राज्य सरकार कोई समझौता नहीं करेगी उन्होंने कहा कि पुलिस, वन, बिजली बोर्ड तथा आबकारी एवं कराधान विभाग सहित अन्य विभागों में संवेदनशील पदों पर लंबे समय से डेट अधिकारियों को बदल जाएगा। दरअसल राज्य सरकार ने संवेदनशील पदों सीमावर्ती क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से तैनात अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू की है। कुछ विभागों में अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं और कुछ विभागों में यह प्रक्रिया जारी है मुख्यमंत्री कई मर्तबा या कह चुके हैं कि गुड गवर्नमेंट के लिए गुड गवर्नेंस जरूरी है तथा गुड गवर्नेंस में अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह( सुक्खू) ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी कामकाज में बड़े बदलाव ला रही है और संवेदनशील पदों पर टर्म पूरी कर चुके अधिकारियों को कॉलिंग पीरियड दिया जाएगा उन्होंने कहा की पारदर्शी शासन देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसी दिशा में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments