Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननगर पंचायत अर्की के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

नगर पंचायत अर्की के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

मुख्य संसदीय सचिव( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लोक निर्माण तथा सूचना एवं जन संपर्क )संजय अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र में विकास के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचने में जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण माध्यम है संजय अवस्थी आज सोलन जिला के अर्की के नगर पंचायत अर्की के 03 मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की गरिमा में उपस्थिति में आज अर्की में आयोजित एक साधे समारोह में नगर पंचायत अर्की के मनोनीत पार्षद के रूप में कुलदीप शुद् विनय वशिष्ठ तथा प्रदीप शर्मा को शपथ दिलाई गई अर्की के उपमंडल अधिकारी यादविंदर पाल ने मनोनीत परिषदों को और गोपनीयता की शपथ दिलाई मुख्य संसदीय सचिव ने पार्षदों के मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया उन्होंने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई की सभी पार्षद जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि अर्की को प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है इस दिशा में नगर पंचायत अर्की के पार्षदों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी सजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान सरकार अर्की के विकास को नई दिशा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा, लोक निर्माण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदोसरचनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं ।इनसे समुचित क्षेत्र लाभान्वित होगा उन्होंने कहा कि अर्की के प्राचीन धार्मिक स्थल बड़ीधार को विकसित करने से क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर सृजित होंगे उन्होंने कहा कि अर्की के विकास को गति प्रदान करने के लिए सभी प्रयासों को प्रदेश सरकार का सम्बल प्राप्त होगा संजय अवस्थी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण अस्त व्यस्त प्रदेश को पुनः विकास के मार्ग पर अग्रसर करने में सभी को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना होगा इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ,नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता ,व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, जिला कांग्रेस महासचिव राजेंद्र रावत युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ,नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पार्षद ,धर्मपाल शर्मा ,भारती वर्मा ,रुचिका गुप्ता ,निर्मल, अंजू ग्राम पंचायतम चम्यवाल की प्रधान उर्मिला ठाकुर रोहाज जालना की प्रधान सुनीता गर्ग खंड कांग्रेस अर्की के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ,धर्मपाल गौतम ,सचिव डीडी कश्यप, देवकली गौतम, हेमलता शर्मा सहित अन्य गणमान्य एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments