राकेश राणा //बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में चल रहे एन एस एस शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवियों ने सुबह प्रभातफेरी निकाली उसके बाद योगाभ्यास किया।

प्रोजेक्ट सत्र में स्वयंसेवियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में रामलीला मैदान परिसर के आसपास साफ सफाई की तथा लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

बौद्धिक सत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली स्कूल के एन एस एस प्रभारी सुनील धीमान ने शिरकत की तथा स्वयंसेवियों को स्वच्छता ही सेवा पर जागरूक करते हुए बताया कि हमें ऐसे शिविर में भाग लेने से आने वाले जीवन में बहुत कुछ सीखने समझने को मिलता है।
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सत्यनारायण तथा विकास बंगा ने शिरकत करते हुए स्वयंसेवियों को जागरूक किया।इस मौके पर एन एस एस प्रभारी पवन कुमार ,सह प्रभारी शोभा राणी, सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित शिविर में भाग ले रहे 32स्वयंसेवी भी मौजूद रहे।