शिमला/यशपाल ठाकुर
माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा 30 सितंबर को हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए, भारी बारिश के कारण आपदा त्रासदी में प्रभावित हुए परिवारों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार का खजाना खोलते हुए 4,500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज की घोषणा करने पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व मुख्य संगठक अनुराग शर्मा इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है

जिसमें मुआवजा राशि में 25 गुणा तक की बढ़ोतरी कर आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार कुल मिलाकर 45,00 करोड़,खर्च कर रही है, इसमें 750 करोड़, रुपये विशेष राहत पैकेज तथा 1100 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत व्यय किये जाएंगे! साथ ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए घर के लिए मिलने वाले एक लाख 30 हजार रुपये के मुआवजे को साढे पांच गुणा बढाकर 7 लाख कर दिया है!
इस संदर्भ में अनुराग शर्मा की अगुवाई में समस्त कांग्रेस सेवादल परिवार के पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री से विशेष भेंट कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए ₹ 1,11,111/= का चैक भेंट कर राहत राशि प्रदान की जिसमें कोषाध्यक्ष रंजन भारद्वाज, संतराम धीमान, मनहोर लाल कौन्डल, रीना पुन्डीर, संदीप वत्रा, प्रताप कंवर, पुरुषोत्तम प्रकाश, प्रेम लाल गुडडू, हरदेव राणा, डॉ राजपाल शर्मा, जीत सिंह राणा, जीतेंद्र चंदेल, नीलम ठाकुर. बाबू राम गौतम व अलका शर्मा शामिल थी!