Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाअंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर 100 बर्ष की आयु को पार...

अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर 100 बर्ष की आयु को पार कर चुके मतदाताओं को किया सम्मानित

राकेश राणा// बंगाणा

अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना के  सौजन्य से उप निर्वाचन कार्यालय 45 कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र बंगाणा के  द्वारा 100 वर्ष आयु पर कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया गया i

जिसमे श्रीमती कृष्णी देवी गांव खडोल, दलुंभी देवी गांव डीहर, दुर्गी देवी गांव हटली पटियाला, गुरदेई गांव नारगडू, जुल्फी राम गांव कुरियाला , निक्की देवी गांव झंबर, धनती देवी गांव कोटला खुर्द , रामप्यारी गांव कोटला खुर्द ,धनीराम गांव कोटला कलां, सुखदेई गांव ननांबी, भोरी देवी गांव ननांबी ब सीता देवी गांव  डरोह को हिमाचली शॉल और प्रशसित  पत्र देकर सम्मानित किया गया

उपरोक्त मतदाता भारत की स्वतंत्रता के बाद से निरंतर लोकतंत्र की मजबूती व राष्ट्र निर्माण में अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आ रहे हैं तथा हमें पूर्ण आशा है कि भविष्य में आने वाले लोकसभा चुनाव में 100 वर्ष की आयु को पार कर चुके मतदाता होने के नाते एक बार फिर से मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे i

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments