Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनबानली कन्यता में रिहाईसी मकान को बना खतरा

बानली कन्यता में रिहाईसी मकान को बना खतरा

लोहारघाट//यशपाल ठाकुर

ग्राम पंचायत मलौन तहसील रामशहर जिला सोलन के गांव बानली कन्यात में महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय  प्रताप सिंह के एकमात्र रिहायसी मकान के साथ पिछली बरसात में हुई

त्रासदी के कारण और हाल ही में हुई पिछले सप्ताह बारिश के कारण मकान के नीचे बहुत बड़ा गड्ढा बन चुका है और साथ में पानी का कभी रिसाव हो रहा है जिससे उसका कहना है कि मेरे रिहायासी मकान को गिरने का खतरा बन चुका है

पिछली बरसात में इस बानली में बहुत बड़ी त्रासदी आई थी इस त्रासदी में कई मकान ढहे गए थे और एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई थी इसी के चलते अभी पिछले हफ्ते दो दिन भारी बारिश के कारण मेरे मकान के साथ एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे

मेरे मकान को गिरने का खतरा बना है मैं एक अकेला व्यक्ति हूं और मैं दिहाडी मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण .पोषण करता हूं मेरे माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है घर में मेरे सिवाय कोई कमाने वाला नहीं है बहुत मेहनत करके मैंने इस आशियाना को बनाया है इसमें मैंने सारे जीवन की पूंजी लगा दी है लेकिन मैं और मेरा परिवार डर के साए में जी रहा है क्योंकि अभी बरसात आगे आने वाली है

और समय रहते अगर मेरे इस रिहायसी मकान की सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया तो मकान गिर सकता है और मैं बेघर हो सकता हूं इसलिए मेरा स्थानीय प्रशासन और हिमाचल प्रदेश सरकार के सम्माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से आग्रह है कि मेरी इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि मेरे इस रिहायसी मकान को गिरने से बचाया जा सके तथा अधिकारियों को मौके पर भेज कर इसका निरीक्षण करवाया जाए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments