नालागढ //ऋषभ शर्मा
द हंस फाउंडेशन संस्था ने गांव खिल्लियां मे निशुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर लगाया गया यह शिविर संस्था की तरफ से 10 फरवरी दिन शनिवार को लगाया गया
संस्था के द्वारा लोगों का अच्छे से स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया और उनको दवाइयां भी दी गई ताकि लोगों को अपने जीवन शैली में किसी भी प्रकार का कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
पंचायत के सभी लोग संस्था के इस सुनहरे कार्य से बहुत ज्यादा हतोत्साहित हैं। और लोगों के स्वास्थ्य में बहुत अच्छा सुधार आ रहा है। पंचायत के लोगों ने द हंस फाउंडेशन संस्था का तहेदिल से धन्यवाद किया।
इस शिविर में 356 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई जिसमे 278 लोगों को मुफ्त में चश्मे दिए गए एवं 38 लोगो को मोतिया बिंद की सर्जरी के रेफर किया गया।
इस शिविर में पंचायत प्रधान धर्म चंद एवं समाज सेवक प्यारे लाल भी उपस्थित थे।
संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजेय, डॉक्टर शम्मी, डॉक्टर राजन डॉक्टर तरुण, कुलदीप सिंह, योगेश,रितु , मेघना, संदीप एवं नरेंद्र , सुनीता, रजनीश, राजेंद्र, रवि, अंकित, अरुण, जसविंद्र, रवि कुमार ने भाग लिया।