Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाबंगाणाराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में आयोजित की जा रही खण्ड...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में आयोजित की जा रही खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया औचक निरीक्षण

राकेश राणा// बंगाणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में आयोजित की जा रही खण्ड बंगाणा की 26वीं प्राथमिक पाठशालाओं की खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का  उप निदेशक उच्च शिक्षा / प्रारम्भिक शिक्षा एवं निरीक्षण सैल  देवेन्द्र चंदेल  ने कार्यालय लिपिक  वीरेन्द्र कुमार सहित औचक निरीक्षण किया। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रतिनियुक्त अध्यापकों की विशेष बैठक आयोजित करके उन्होंने सभी व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों बारे जानकारी ली।

 

उन्होंने खिलाड़ी बच्चों से भी बातचीत करके व्यवस्था गतिविधियों एवं अध्यापकों के प्रयासों की अत्यन्त प्रशंसा की। उन्होंने अध्यापकों की समस्याओं को सुनकर प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में आवश्यक सुधार हेतु दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र बुधान एवं केन्द्र लठियाणी के बीच होने वाले कबड्डी लड़कों के प्रथम सेमीफाइनल का शुभारम्भ किया और खिलाड़ी बच्चों को आर्शीवाद  देकर प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बच्चों द्वारा कबड्डी खेल में मौका पर किए गए प्रदर्शन का आनन्द लेकर उनकी सराहना की। प्राथमिक पाठशाला खेल कूद प्रतियोगिता संघ खंड बंगाणा ने  उप निदेशक  द्वारा आयोजन स्थल पर पधारने हेतु उनका धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी  हंसराज स्थानीय पाठशाला के उप प्रधानाचार्य  बलविन्द्र शर्मा, खण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष  वीरेन्द्र ठाकुर सचिव  किशोरी लाल, रजनीश शर्मा, मनोज कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, मीरा देवी, सुरेंद्र धीमान, रेणुका, अनु जगदीश, विनोद, राजेश कुमार, वीरेन्द्र, जसवाल,अशोक कुमार, नरेश संदल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments