राकेश राणा// बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी स्कूल में चल रही लड़कों की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन चैस चैंपियनशिप में खंड बंगाणा के तनोह की टीम ने फाइनल जीता उप विजेता भंजाल की टीम रही।
बहीं पर दुसरे मुकाबले में बास्केटबॉल में देहलां की टीम ने फाइनल जीता उप विजेता बसदेहडा की टीम रही।
तीसरे मुकाबले में कबड्डी में थानाकलां, देहलां,हीरां,और बसदेहडा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
बैडमिंटन में डी एवी लठियाणी,बंगाणा, चिंतपूर्णी तथा वी पी एस बहडाला की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
बालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी,सरोह,बाथू,और एस डी पी एस संतोषगढ की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कांत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में पुरी पारदर्शिता से मैच करवाए जा रहे हैं।रैफरी द्वारा जो भी डिसिजन दिया जा रहा है।बही फाइनल डिसीजन माना जा रहा है।सभी खिलाड़ियों के रहने खाने पीने का पुरा सहयोग स्कूल स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है।