Saturday, July 27, 2024
Homeसोलन श्री शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

 श्री शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

 श्री शिव महापुराण महाज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 20 अप्रैल से रविवार 30 अप्रैल 2023 तक

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

निक्कू बाबा चौकी गांव पंदल डाकखाना बधोखरी तहसील रामशहर जिला सोलन में परम पूजनीय ब्रह्मलीन जगत मुनि जी महाराज की कृपा से दूसरी बार आज से शुरू हुआ इस शिब महापुराण ज्ञान यज्ञ के कथावाचक पंडित प्रकाश चंद गर्ग

 

आचार्य गांव चड्डी जिला बिलासपुर के मुखारविंद से ज्ञान प्रवचन की अमृतवाणी की जाएगी। आज प्रातः 10 बजे सभी पंदल निवासियों द्वारा कलश यात्रा गांव पंदल से निक्कू बाबा चौकी कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई

और इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं पंचांग पूजन भी किया गया और कथा का शुभारंभ हुआ। यह जानकारी परम पूज्य पंडित प्रकाश चंद गर्गाचार्य ने दी उन्होंने कहा कि कथा प्रवचन का समय दोपहर 1:00 से 4: 00बजे तक प्रतिदिन रहेगा व भंडारा प्रतिदिन 4: 00बजे से शुरू होगा तथा कीर्तन का समय रात्रि 8: 00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा।

सभी समस्त आयोजक कार्यकर्ता पंदल निवासियों ने सभी इलाका निवासियों से निवेदन किया है कि आप सभी लोग हमारा निमंत्रण स्वीकार करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महान यज्ञ में पुण्य के भागी जरूर बने तथा अपने जीवन का उद्धार करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments