Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनसैकली गाँव में श्री मदभागवत कथा के छठे दिन अमृतमय वाणी से...

सैकली गाँव में श्री मदभागवत कथा के छठे दिन अमृतमय वाणी से भक्तजन हुए मंत्रमुग्ध

ब्यूरो//यशपाल ठाकुर

गांव सैकली जिला बिलासपुर में उप प्रधान  श्याम लाल चौधरी के निवास स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है।

इस मद भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पंडित  मदनलाल दुर्वासा के मुखारविंद की अमृत वाणी द्वारा सभी भक्तजनों का मन मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने अपनी ज्ञान रूपी बाणी से भक्तजनों को बताया की मनुष्य जन्म बड़े सौभाग्य से मिलता है । हमें उस परमात्मा का और सत्य का रास्ता अपनाना चाहिए। तथा गौ माता की रक्षा करनी चाहिए और गौ माता के मुख में सभी देवी देवता वास करते हैं।

इस मनुष्य जीवन में एक मित्र ऐसा होना चाहिए जिस तरह सुदामा और श्री कृष्ण जी की मित्रता थी जिस मित्रता में जिस मित्रता में किसी भी तरह का लालच और मतलबीपन ना हो यह सीख हमें सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता से सीखनी चाहिए।

 

उप प्रधान श्याम लाल चौधरी और उनके समस्त परिवार द्वारा आए हुए भक्तजनों और अतिथियों का अपने तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन किया। कथावाचक पंडित श्री मदनलाल दुर्वासा ने अंत में अपनी अमृतवाणी से कहा की श्री मद्भागवत कथा का आयोजन अगर मौका मिले तो सभी को अपने घर में करवाना चाहिए जिससे घर की शांति और शुद्धता बनी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments