Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाबुधान तथा रायपुर मैदान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की...

बुधान तथा रायपुर मैदान में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर कार्यक्रम आयोजित

राकेश राणा (बंगाणा)

उपमडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित,बहीं पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब “भारत रतन” डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस यूनिट बुधान के  द्वारा किया गया कार्यक्रम का आगाज संदीप लखनपाल प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा  बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर  के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करने के साथ किया गया उसके उपरांत अनिल कुमार उप -प्रधानाचार्य बलवंत सिंह प्रवक्ता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, सतीश कुमार प्रवक्ता,परमानंद

Programs organized on the occasion of the birth anniversary of Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar at Budhan and Raipur Maidan टीजीटी, अंबिका रानी प्रवक्ता, संगीता शर्मा प्रवक्ता व सह एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी  ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।कार्यक्रम के दौरान बलवंत सिंह प्रवक्ता एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी ने बाबा साहब की उपलब्धियों व सिद्धांतों पर व्यापक प्रकाश डाला। अनिल कुमार उप- प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब कहां करते थे गरीब वही है जो अशिक्षित है इसलिए माता-पिता का यह दायित्व बनता है कि वे अपने बच्चों को  अवश्य अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करें।  व विद्यार्थियों से आह्वान किया  कि वे जीवन में भरपूर महेनत करें। माता- पिता, गुरुजनों व बड़ो का मान सम्मान करें । व किसी से भी भेदभाव न करें। व बाबा साहब द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलने का प्रयास करें। एन एन एस के स्वयंसेवी कुमारी मुस्कान, अक्षरा ,नंदिनी, तमन्ना, कृतिका,प्रियंका, सुषमा, रागनी, अंचल,खुशी , शिवम शर्मा ,अनुज, कालिया,आदर्श चंदेल  विक्षान्त सहोता, रोहित अक्षित ,आदित्य ,नमन चंदेल ,नितिन ,कृष्ण, बृज मान कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments