Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणातलमेहड़ा स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

तलमेहड़ा स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

राकेश राणा/बंगाणा

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल में मंगलवार को पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित करवाया गया जिसमें मुख्यतिथी के रूप में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिरकत की।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चौधरी व एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल ने मुख्यतिथी को शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया।


इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया जिसमें मानसी राणा व सहेलियों ने सरस्वती बंदना,बंदे मातरम  में तनवी  साक्षी व सहेलियों व  स्वागतम गीत में मानसी राणा व सहेलियां,दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्यतिथि का अभिनंदन व स्वागत किया।
इस मौके पर स्कूल छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देश भक्ति श्रूति व सहेलियों ने सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,शहीद भगत सिंह पर लधु नाटिका सरफरोशी की तम्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजूएं कातिल में है।
पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम अनिका व सहेलियां, पहाड़ी कार्यक्रम में मेरी माई दा कचच दा चुडा पर गार्गी कआसहएलइयआं, पंजाबी गिद्दा  लोक गीत में रिया व सहेलियां ने अलग-अलग प्रस्तुतियां पेश की।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चौधरी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।साथ में ही विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

इस मौके पर एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल ने हर वर्ष आयोजित किए जा रहे पारितोषिक वितरण समारोह के मौके पर बच्चों तथा उनके अभिभावकों तथा आए हुए अतिथियों के खाने पीने तथा बच्चों के लिए मिष्ठान का सारा प्रबंध करने वाले समाजसेवी मंगत राम शर्मा बडोआ बालों का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार,लोक निर्माण विभाग अम्ब के अधिषासी अभियंता,मेजर रधुवीर सिंह,स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा, पंचायत प्रधान राकेश धीमान उपप्रधान अशोक शर्मा, अम्बेहडा पंचायत के उप प्रधान सतीश कुमार, चौकीमन्यार पंचायत के उप प्रधान जीवन बाली,-नरेश बरोटिया, हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा समितियों के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा, मास्टर प्रितम, आत्मा राम,विकास कश्यप,संदीप शर्मा,नीशा चौधरी,राज पाल ,गोपी शाह,जीवन ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा,-सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इन होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में इन होनहार छात्र छात्राओं में शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में बढ़िया प्रदर्शन करने बाली मानसी राणा को विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने बधाई दी तथा सम्मानित किया।बहीं पर सीमरन धीमान,रिया शर्मा,  तमन्ना राणा,तरूण शर्मा,पलक शर्मा, कीर्ति ठाकुर,इशा ठाकुर, निष्ठा शर्मा, कल्पना शर्मा, अंकुश शर्मा, कार्तिक ठाकुर,कृषटी शर्मा,लशमी देवी,कचन, कर्ण शर्मा,दिक्षा,अशीश, दिप्ती शर्मा,तनवी,आंचल, अभिषेक ठाकुर,पायल शर्मा,निशांत शर्मा,मानसी राणा,अमन कुमार,आंशिका शर्मा,कनिका धीमान, एकलव्य ठाकुर,अमन शर्मा, हर्ष मोहम्मद,रिया शर्मा,राधिका मंचीता शर्मा,प्राची,अंकिता साहनी,ज्योतिका ठाकुर,तनवी साक्षी शर्मा सहित अन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments