Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशPong Dam : पोंग डैम में जलस्तर बढ़ा ,ब्यास नदी में छोड़ा...

Pong Dam : पोंग डैम में जलस्तर बढ़ा ,ब्यास नदी में छोड़ा पानी

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से Pong Dam का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए bbmb प्रशासन ने आज शाम 4 बजे के करीब बांध से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है.  स्लिपवे के माध्यम से Pong पावर हाउस टरबाइन से 4377 क्यूसेक और स्लिपवे के माध्यम से 22300 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.

बांध का जलस्तर 1,410 फीट की भंडारण क्षमता के मुकाबले 1,367.87 फीट तक पहुंच गया है और पानी छोड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है।Pong Dam

अधिसूचना में कहा गया है कि कांगड़ा के उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सिंचाई, जल निकासी और बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।

अधिकारियों ने ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है।

हाल के दिनों में भारी बारिश ने हिमाचल में भारी तबाही मचाई है, जिससे भूस्खलन, अचानक बाढ़, सड़कों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments