Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणापौधा लगाओ और बच्चों की तरह करो पौधे की देखभाल,ताकि लगाया पौधा...

पौधा लगाओ और बच्चों की तरह करो पौधे की देखभाल,ताकि लगाया पौधा हो कामयाव : देबेन्द्र भुटटो

 

राकेश राणा /बंगाणा

उपमण्डल बंगाणा की ग्राम पंचायत धुंधला के वैरी हटली में बन विभाग मंडल बंगाणा के सौजन्य से बन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बही  डीएफओ ऊना सुशील राणा एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार तहसीलदार बंगाणा रोहित कँवर ,डिप्टी रेंज ऑफिसर बाल किशन शर्मा बिशेष रूप से उपसिथत रहे।

वैरी हटली में बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने पौधा लगाकर जनता को संदेश दिया। विधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने कहा कि पहले पौधा लगाओ। फिर लगाए गए पौधे का अपने बच्चों की तरह पालन पोषण करो। ताकि आपका लगाया गया पौधा सफल हो। और हमें ऑक्सीजन दवाई घास प्रदान कर सके। भुटटो ने कहा कि यूँ तो हम बहुत से त्यौहार मनाते हैं लेकिन जब बात आती है पृथ्वी को बचाने की तो ऐसे त्यौहारों की संख्या बहुत कम है। वन महोत्सव एक बहुत ही मह्त्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। यह एक ऐसा त्यौहार है जो जुलाई के महीने में आता है। इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों ने वन महोत्सव को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। भुटटो ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्लीन ओर ग्रीन के नाम सव जाना जाता है। और हिमाचल की सुंदरता को बनाये रखने के लिए हर व्यक्ति को हर वर्ष पांच अलग अलग पौधे लगाने होंगे। क्योंकि आज सब पेड़ लगाने के महत्व को समझ चुके है। और यह कहने की आवश्यता नहीं है पेड़ लगाना राज्य को हरा-भरा और खुशहाल बनाये रखने के लिये कितना अधिक जरुरी है। हर साल पूरे राज्य में हजारो  पेड़ लगाए जा चुके हैं इस त्यौहार पर । लेकिन यह संख्या बहुत कम है। कहना गलत नहीं होगा।  कि हमें बहुत सारे पेड़ और पौधे लगाने की जरूरत ताकि ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments