Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणासमाज को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी जरुरी : मनोज...

समाज को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी जरुरी : मनोज कुमार 

युवाओं ने लिया प्रण नशा मुक्त ऊना अभियान को बनाएंगे सफल

राकेश राणा //बंगाणा 

नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत उपमंडल  बंगाणा में युवा संवाद कार्यक्रम  का अयोजन किया गया i इस  कार्यक्रम में उपमंडल के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार ने की i  सबसे पहले नशा मुक्त ऊना अभियान की टेक्निकल टीम के हेड विजय कुमार ने युवा मंडलों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी दी कि नशे के कारण हमारे मेंटल हेल्थ, इमोशनल हेल्थ, फिजिकल हेल्थ पर क्या- क्या प्रभाव पड़ते हैं i

उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कम उम्र में नशे का शिकार हो रही है i नशे को एक बार प्रयोग करने पर इसकी आदत पड़ जाती है जिसके कारण बच्चो की पूरी जिंदगी खराब हो जाती है i इसलिए उन्होंने बच्चो को नशे के इस्तेमाल से दूर रहने ब दूसरो को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा i उपमंडल अधिकारी ने भी युवक मंडलों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप जागरूक रहे और दूसरे लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें i उन्होंने कहा कि युवक मंडल इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं ताकि समाज का भला किया जा सके i इस मौके पर  खंड चिकित्सा अधिकारी थानाकलां नरेश शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी जोगिंदर देव आर्य, युवा मंडल पदाधिकारी नीरज, अशोक कुमार ,दिनेश कुमार ,नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम से सोशल मीडिया हेड पंकज पंडित, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतपाल रणावत तथा तथा बंगाणा ब्लॉक के युवा मंडल के  सभी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहेi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments