Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाधतोल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

धतोल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया 

राकेश राणा, बंगाणा

उपमंडल बंगाणा की धतोल पंचायत के गांव कुसान में मंगलवार को जागरूकता शिविर लगाया गया । दत्तो पंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक जगदीप सिंह ने  इस अवसर पर गांव के लोगों को केंद्र सरकार ,प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। श्रमिक शिक्षा बोर्ड के फैसिलटेटर व मुच्छाली पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा  भी उपस्थित रहे।
Organized one day awareness camp in Dhatol

मुख्य संचालक जगदीप सिंह व अन्य विभागों से आए हुए  अधिकारियों ने केंद्र एवम् राज्य सरकार की भलाई से संबंधित योजनाएं  जैसे प्रधानमंत्री द्वारा सुरक्षा योजना, , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल योजना, सुकन्या समृद्धि बचत खाता योजना, फसल बीमा योजना, श्रमयोगी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं को साझा किया।

 

बागवानी  विभाग के प्रसार अधिकारी अनुपम शर्मा ने बागवानी  से संबंधित योजनाओं की जानकारियां लोगों को दीं।  जिसमें करीब 8 8 महिलाओं ने हिस्सा लिया    इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, मोहित , रीना ,प्रोमिला ,शशि ,कंचन , अमीषा,रेणु ,अंजना ,मीना कुमारी, सुषमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments