राकेश राणा //बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की सोहलासिंधी धार पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोह मे राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया ।
इस मौके पर सुषमा कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान ने बच्चों को हाथ धोने बारे जानकारी दी ।कृमि नाशक गोली बच्चों को खाने के लिए दी गई।इस दौरान प्रधानाचार्य हरी चंद सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।