Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित ढांग टपरियां...

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित ढांग टपरियां गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम आयोजित

 

जिसमें गुरूओं की बाणी द्वारा उपस्थित संगत को किया गया निहाल

नालागढ़//ऋषभ शर्मा

उपमण्डल के गांव ढांग टपरियां स्थित सिंघ सभा गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर सालाना महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया।
मंगलवार से शुरू किए गए अखंड पाठ का भोग वीरवार को डाला गया। इस मौके पर दीवान सजाया गया।
जिसमें अखंड कीर्तनी जत्था व टाढी जत्था ने शब्द कीर्तन और प्रवचन कर गुरू की वाणी व महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया।


इस मौके पर भाई हरि सिंह रागी जत्था गुरमत प्रचार ट्रस्ट जगातखाना वालों ने गुरुओं की वाणी की अमृत वर्षा की।
वहीं भाई मान सिंह दरबार साहिब अमृतसर वालों ने ना कहूं जब कि ना कहूं तब की, बात कहूं मैं अब की ,अगर ना होते गुरु गोविंद सिंह सुन्नत होती सब की बुल्ले शाह की रचनाओं की व्याख्या कर दशम पिता गुरु गोविंद सिंह की महिमा का गुणगान किया उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों व सिख इतिहास के बारे में संगतों को वाणी के माध्यम से निहाल किया और गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार द्वारा दी गई कुर्बानियों को लेकर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान ढाडी जत्था गुरिंदर सिंह बैंस ने अपने प्रवचनों से संगत को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने उपस्थित संगत को बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने अपना पूरा परिवार सिख धर्म के लिए न्योछावर किया इसके अलावा उन्होंने गुरु की महिमा का गुणगान कर उपस्थित संगत को निहाल किया
इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया जिसमें सरबत संगत ने गुरू का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरदीप सिंह बावा, बलवंत सिंह, हरजीत सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, जगदीश सैनी, मक्खन सिंह, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, जुझार सिंह, हरनेक सिंह, जसवंत सिंह, जसविंदर सिंह सैनी, स्वर्ण सिंह, जत्थेदार सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, रचन सिंह, जागर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, प्रताप सिंह, भूपिंदर सिंह, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह, अवतार सिंह, पवित्र सिंह, महावीर सिंह, सरबजीत सिंह, राजपाल सिंह, सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह, काका, जगदीश सैनी, बलबीर सिंह, अजीत सिंह, सर्वजीत सिंह,अमृतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, मोहिंदर सिंह, करनैल सिंह, हरबंस सिंह, करतार सिंह, परमवीर सिंह, किरपाल सिंह, सज्जन सिंह, गुरचरण सिंह, संत सिंह, राम सिंह, दयाल सिंह, हरदीप सिंह,जोगा सिंह, सुरमुख सिंह, जगन्नाथ, करनवीर सिंह, कुलवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments