Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबारिश और सूखे की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा दे सरकार...

बारिश और सूखे की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा दे सरकार : वीरेंद्र कंवर

 

किसानों के हितों की रक्षा करने नाकाम हुई सरकार

राकेश राणा,बंगाणा

हिमाचल में पिछले दिनों प्रदेश में हुई बेमौसमी बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश के किसानों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। पहले सूखे के कारण और फिर बेमौसमी बरसात ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किसानों के हुए नुकसान के लिए सरकार से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की अनदेखी कर रही है और अभी तक मौसम की मार झेल रहे किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा का दम भरते हुए सत्ता पर काबिज हुई थी परंतु उनकी मुश्किलों को समझने में नाकाम रही है।

 

वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अभी तक सरकार द्वारा फसलों को हुए नुकसान का जायजा तक नहीं लिया गया है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द एक सर्वे करवाकर किसानों के नुकसान का आंकलन करवाया जाना चाहिए और उन्हें हुए नुकसान का उचित मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश भाजपा हिमाचल प्रदेश के किसानों के साथ हैं और उनके हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है। उन्होंने राज्य के किसानों को आश्वस्त किया है कि उनके हर विषय को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। कँवर ने कहा कि सरकार कृषि विभाग के अधिकारियों को बंद कमरे से निकलकर किसानों के पास भेजे। ओर किसानों की फसलो के हुए नुक्सान की रिपोर्ट बनाये। कँवर ने कहा कि किसानों के हुये फसल स्वजियो ओर फलों के नुक्सान होने के बाद एक बार भी सरकार या फिर कृषि बिभाग की तरफ से किसानों के हुए नुक्सान का कोई बयान या फिर किसानों के फसल का मौके पर जाकर कोई आंकलन नहीं हुआ है। जो सरकार की तरफ से किसानों के लिए निशाराजनक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments