Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाअंडर 16 हिमाचल  थ्रोवॉल टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा की...

अंडर 16 हिमाचल  थ्रोवॉल टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा की छात्रा मानसी राणा का चयन

राकेश राणा //बंगाणा

जिला ऊना की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा की छात्रा मानसी राणा का चयन अंडर 16 हिमाचल थ्रो बॉल टीम में हुआ । अंडर 16 राष्ट्रीय स्तर में खेलने वाली मानसी राणा चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की पहली छात्रा है । इसका श्रेय मानसी राणा ने अपने स्कूल के अध्यापकों और  सभी डीपी, पीईटी को दिया। मानसी राणा 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक  झारखंड के चांडिल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता शुरू हो रही है।

मानसी के पिता राकेश कुमार और माता सोनिया,दादी इशरां देवी को बेटी पर गर्व है उन्होंने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि का सारा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र आनंद,कोच रजनीश ठाकुर,मैडम रजनी बाला सहित टीम सिलैक्शन कमेटी सदस्यों को जाता है । तलमेहडा स्कूल के डीपीई रजनीश ठाकुर ने कहा कि स्काउट एवं गाइड प्रभारी रजनी बाला और प्रधानाचार्य अरविंद कुमार के मार्गदर्शन से स्कूल की छात्रा अपनी प्रतिभा को निखारते हुए शिखर की ओर जा रही है । इस प्रकार की उपलब्धियां तभी होती है जब खिलाड़ियों को भरपूर सुविधा दी जाए ।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू,जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर,बीडीसी सदस्य राजेन्द्र ठाकुर पंचायत प्रधान राकेश धीमान उपप्रधान अशोक शर्मा, पूर्व बीडीसी अशोक शर्मा, पूर्व प्रधान पूनम ठाकुर पूर्व प्रधान सुखदेव शर्मा,सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर के चेयरमैन प्रवीण शर्मा,थ्रो बाल ऐसोसिएशन महासचिव जोगिंद्र शर्मा, अध्यक्ष अमन शर्मा, मुख्य संरक्षक अजय ठाकुर ,रैफरी यशवीर सिंह ने राष्ट्रीय थ्रो बाल टीम में चयन होने पर  छात्रा मानसी राणा को बधाई दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments