बीबीएन /योगेश शर्मा
हिग्स हैल्थकेयर बद्दी ने पंजाब विश्वविद्यलय चंडीगढ़ के छात्रों के लिए एक दिवसिय शैक्षणिक क्षेत्र यात्रा का आयोजन किया। इस एक दिवसिय दौरे के दौरान छात्रों ने औद्योगिक फार्मा निर्माण प्रक्रियाओं में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। यह दौरा वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान विषय के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के लिए आयोजित किया गया।
हिंग्स हैल्थकेयर के निदेशक डाक्टर गौतम मधोक ने इस अवसर पर बाों केा अनेक विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है जब आपका लक्ष्य केंद्रित हो। आपको हर दिन इंच दर इंच अपने मकसद की और बढऩा है। विभाग के अध्यक्ष डाक्टर राजीव कुमार ने भी छात्रों को प्रेरक जानकारी दी। इस दौरान सभी 25 छात्रों केा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिए गये।