Sunday, September 15, 2024
Homeऊनाबंगाणाडोगरा क्रिकेट क्लब रौणखर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर छात्रा मानसी राणा...

डोगरा क्रिकेट क्लब रौणखर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर छात्रा मानसी राणा को किया सम्मानित

हर अच्छे काम की शुरुआत घर द्वार से शुरू होती है :अभिषेक डोगरा
राकेश राणा //बंगाणा 
छात्र सम्मान कार्यक्रम के तहत पंचायत खरयालता और डीहर के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वालों छात्र छात्राओं को 11000 रुपए की राशि देकर किया जाएगा सम्मानित।
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डोगरा क्रिकेट क्लब रौणखर के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ब टीम सदस्यों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा की दसवीं कक्षा की छात्रा मानसी राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर ट्रैकसूट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रदेश एवं तलमेहडा स्कूल का नाम रोशन करने पर मानसी राणा एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र,एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों  को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

डोगरा क्रिकेट क्लब रौणखर के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने कहा कि ग्राम पंचायत खरयालता ब ग्राम पंचायत डीहर के बच्चों के लिए छात्र सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। हर अच्छे काम की शुरुआत घर द्वार से ही शुरू होती है। उन्होंने कहा कि तलमेहडा गांव मेरी जन्म भूमि है। अपने क्षेत्र को बुलंदियों तक पहुंचाने में अपना योगदान हमेशा देता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को 11000 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों पंचायतों के बच्चे चाहे कहीं भी किसी भी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें वहां जाकर उनके स्कूल में नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।अभिषेक डोगरा का कहना है कि हमारे पास संसाधन अभी कम है। केवल अभी शुरुआत है।
बहीं पर स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र,एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने मानसी राणा को आगे भी इसी तरह स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments