Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशपरीक्षा पे चर्चा 29 जनवरी को, सभी स्कूलों को निर्देश जारी, प्रधानमंत्री...

परीक्षा पे चर्चा 29 जनवरी को, सभी स्कूलों को निर्देश जारी, प्रधानमंत्री कम करेंगे बच्चों की टेंशन

लोहरघाट//यशपाल ठाकुर

वार्षिक परीक्षाओं में बच्चों के तनाव को कम करने के लिए 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए टिप्स देंगे। हर साल स्कूलों में ये कार्यक्रम करवाया जाता है। उच्चतर शिक्षा निदेशक की ओर से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जरुरी निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। परीक्षा पे चर्चा 2024 प्रतियोगिता के जरिए कैंडिडेट्स के पास प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका है। प्रतियोगिता कक्षा छठीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुली है। प्रदेश के स्कूलों में कौन से बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इसके लिए उनका चयन किया जाना है।
गौर रहे कि इस बार 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवां संस्करण होने वाला है। जिसमें शिरकत करने के लिए देशभर से छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो करोड़ 26 लाख से ज्य़ादा छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के स्कूलों के बच्चों से लाइव जुड़ेंगे और इस दौरान परीक्षा के दौरान यदि बच्चों में किसी भी तरह का स्ट्रेस होता है, तो उस बारे में टिप्स दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी तैयार कर लिया गया है, जिसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments