Sunday, September 15, 2024
Homeसोलननालागढ़अवस्थी आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

अवस्थी आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

नालागढ़//ऋषभ शर्मा

नालागढ़ के वार्ड नंबर नौ स्थित अवस्थी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें से 23 लोग ऐसे थे जिन्होने पहली बार रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी से डॉक्टर रोली अग्रवाल के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त का संग्रहण किया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं अवस्थी ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखर अवस्थी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों को जीवनदान मिलता है। इसलिए हमे रक्तदान करना चाहिए। अवस्थी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल का उद्देश्य आयुर्वेद द्वारा किये जाने वाले इलाज जैसे कि क्षारसूत्र और पंचकर्मा चिकित्सा की सुविधाएं बिना किसी लाभ और हानि के लोगों की सेवा और उन तक सही इलाज प्रदान करना है। उन्होंने रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्त दान करने आये रक्तदाता वैभव, मानसी शर्मा , साक्षी ,अग्रता मेहरा , आँचल शर्मा , स्वीटी, मेहक प्रीत , अंशिता राणा , आशीष कुमार , अभिषेक , रमनदीप सिंह, सुखविंदर , अथर्व कौशल , सिमरन दीप, राकेश कुमार , निहारिका , सुरेंदर सिंह, प्रश्न कुमार , नीना रानी , अक्षय , खुशप्रीत सिंह , केशव कुमार और इशिका राणा का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इनसे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चंद्रशेखर अवस्थी, निदेशक ऋषव अवस्थी, रजत अवस्थी, तारा अवस्थी, अवस्थी आयुर्वेदिक कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र भारद्वाज, अवस्थी लॉ कालेज के प्रधानाचार्य जोधता, अवस्थी नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या शुभा भारद्वाज, डॉ अनिल दत्त, डॉ कुसुम महाजन, डॉ नवीन गौतम , डॉ आदर्श, डॉ मनदीप सिंह, डॉ भारती , डॉ दीपक पठानिया , डॉ रुपाली, डॉ नेहा, डॉ साक्षी अवस्थी, डॉ अशोक, रजत गुप्ता ( फार्मासिस्ट) नीरज , सुमन और दीपिका सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments