Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़लोहारघाट विद्यालय में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत अमृत कलश...

लोहारघाट विद्यालय में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन

लोहारघाट//यशपाल ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट जिला सोलन में एनएसएस इकाई द्वारा ,मेरी माटी मेरा देश ,कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवियों तथा अन्य छात्रों ने अपने घर से एक मुट्ठी चावल तथा मिट्टी लाई तथा अमृत कलश की स्थापना की विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमृत कलश को एनएसएस स्वयंसेवियो के सिर पर रखकर यात्रा का शुभारंभ किया

 

अब एकत्रित मिट्टी और चावलों को अब नई दिल्ली अमृत वाटिका के निर्माण हेतु भेजा जाएगा तथा प्रधानाचार्य महोदय ने ,मेरी माटी मेरा देश ,कार्यक्रम के तहत बच्चों को बताया कि जिन वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान गवाई है उनके सम्मान के लिए आदरणीय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ,मेरी माटी मेरा देश ,कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे भारतवर्ष में किया गया ताकि इन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाए जाए इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर उप प्रधानाचार्य श्री श्याम लाल ठाकुर पाठशाला का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments