Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

लोहारघाट//यशपाल ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट शिक्षा खण्ड नालागढ़ जिला सोलन में शनिवार 2 दिसंबर 2023 को एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ ।

शिवर के शुभारंभ मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के प्रधान रघुराज परसार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल ठाकुर व प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह शिविर दो दिसंबर से 8 दिसंबर 2023तक चलेगा जिसमें 21 स्वयंसेवी बच्चे भाग ले रहे हैं ।

मुख्य अतिथि रघुराज पाराशर ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरो के जरिए जहां हम अनुशासन में रहना सीखते हैं वही ज्ञानवर्धक जानकारियां भी अर्जित करते हैं उन्होंने इस मौके पर शिविर के आयोजन के लिए अपनी ओर से ₹3100 की राशि भेंट की तथा स्वयंसेवी बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के उप प्रधान नीलम ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, वार्ड सदस्य मस्तराम नरेश चौधरी ठेकेदार, पंचायत सचिव जयपाल शर्मा ,समाज सेवी कमल शर्मा ,और पाठशाला का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस साथी दिवसीय शिवर की रूपरेखा को प्रस्तुत किया और बताया कि इस सात दिवसीय इस शिविर के दौरान प्रभात फेरी प्रातः कालीन प्रार्थना योग व व्ययाम परियोजना कार्य, बौद्धिक सत्र, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments