Sunday, April 28, 2024
Homeऊनाबंगाणाडा. चमन लाल बंगा डा. अंबेडकर फाउंडेशन की आम सभा सदस्य...

डा. चमन लाल बंगा डा. अंबेडकर फाउंडेशन की आम सभा सदस्य नियुक्त

बंगाणा//राकेश राणा

डा. चमन लाल बंगा को डा. अंबेडकर फाउंडेशन की आम सभा का सदस्य नियुक्त किया है। डा. चमन लाल बंगा एचपी यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक के रुप में सेवाएं दे रहे है। वह एक अच्छे लेखक भी है।

डा. चमन लाल बंगा जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत मकरैड़ के गांव घ्योड के निवासी है। डा. चमन लाल बंगा ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है। डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन की स्थापना 24 मार्च 1992 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम और गतिविधियां चलाना और सामाजिक न्याय के संदेश को जन-जन तक फैलाना है। डा. चमन लाल बंगा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर भारत के महानतम सपूतों में से एक हैं। उनकी सोच और विरासत 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए राजनीति और समाज की चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुत शक्तिशाली और प्रासंगिक है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एजेंडा- सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और के साथ कल्पना की है। यह भारत के संविधान के प्रावधानों और अनेकता में एकता की मौजूदा इमारत को बनाए रखते हुए एक समावेशी समाज की संस्कृति और परंपरा के ऊंचे आदर्शों के अनुरूप सही दृष्टिकोण है। डा चमन लाल बंगा की नियुक्ति पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत थहड़ा के प्रधान गुरनाम सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य बख्शीश शशी, पूर्व प्रधान रघुबीर सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल योगराज भारद्वाज, सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments