Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनसोलन ज़िला में 20 आदर्श, 10 महिला संचालित, पांच युवा संचालित तथा...

सोलन ज़िला में 20 आदर्श, 10 महिला संचालित, पांच युवा संचालित तथा सात हरित मतदान केन्द्र स्थापित : ज़िला निर्वाचन अधिकारी

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतदान के लिए 592 मतदान केन्द्र एवं एक सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। ज़िला में 20 आदर्श मतदान केन्द्र, 10 महिला संचालित तथा पांच युवा संचालित व सात हरित मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


मनमोहन शर्मा ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 09-खाली (राजकीय प्राथमिक स्कूल खाली), 28-रौडी-I (राजकीय प्राथमिक स्कूल रौडी), 62-अर्की- I (राजकीय प्राथमिक स्कूल बातल) तथा 70-दावरी (राजकीय प्राथमिक स्कूल कोयल सनोग दावरी), 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-वार्ड नम्बर 03 हरिजन कॉलोनी राजकीय प्राथमिक (बाल) नालागढ़, 84-चुहुवाल (राजकीय प्राथमिक स्कूल चुहुवाल), 92-नैनोवाल- I (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनोवाल खेरा) तथा 99-राजपुरा रंगुवाल- I तथा 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 59-गुरूमाजरा (राजकीय प्राथमिक पाठशाला चानल-माजरा), 62-मानपुरा I (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा), 64-बागबनिया (नाल्का) (राजकीय प्राथमिक पाठशाला विली दियोल) तथा 66-किश्नपुरा (राजकीय प्राथमिक पाठशाला किश्नपुरा) में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।
इसके अतिरिक्त 53-सोलन (अ.जा.) में 68-वार्ड नम्बर 1(2) अधीक्षण अभियंता आपरेशन के कार्यालय, वृत्त हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड (पश्चिमी भाग) सोलन, 90-वार्ड नम्बर 11 (1) डाईट-1 सोलन तथा 94-वार्ड नम्बर 12(2) पुराना उपायुक्त कार्यालय (पश्चिमी भाग) सोलन और 54-कसौली (अ.जा.) 32-डगशाई- I I (राजकीय माध्यमिक पाठशाला डगशाई), 37-धर्मपुर-2 (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर), 59-भरोटी-2 (एस.जे.वी.एन. लिमिटिड परवाणु) तथा 70-कसौली- I (कंटोनमेंट बोर्ड माध्यमिक पाठशाला कसौली) में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।
मनमोहन शर्मा ने बताया कि ज़िला में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूप से महिला संचालित दो-दो मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 63-अर्की-2 शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की व 64-अर्की-3 राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80-वार्ड नम्बर 04 मियां साहिब वाला राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला पश्चिमी भाग नालागढ़ तथा 88-दत्तोवाल-3 पंचायत घर दत्तोवाल, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 60-हररायपुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला हररायपुर व 63-मानपुरा-2 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा पश्चिमी भाग, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 53/80 वार्ड नम्बर 06 (1) लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सोलन तथा 53/84 वार्ड नम्बर 07 (3) नगर निगम कार्यालय सोलन तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 68-किमूघाट कसौली को वन विश्राम गृह किमूघाट व 72-कसौली-3 स्थित कार्यालय कंटोनमेंट बोर्ड कसौली मतदान केन्द्र शामिल हैं।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला में 05 मतदान केन्द्र पूर्ण रूप से युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 134-बायला का राजकीय उच्च विद्यालय बायला, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंचायत घर पनवाला में स्थित 36-पनवाला, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तरांगला में स्थित 14-तरांगला, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजकीय उच्च पाठशाला बाशा स्थित 35-बाशा तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय नारायणी स्थित 105-नारायणी मतदान केन्द्र शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ज़िला में सात हरित पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इनमें 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत राजकीय उच्च पाठशाला बातल स्थित 86-बातल-1, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ स्थित 76-वार्ड नम्बर 08 बसियांवाल, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कार्यालय सिंगल विंडो सिस्टम जूडी कलां स्थित 84-सुराजमाजरा लवाणा, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कार्यालय रजिस्टार उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी स्थित 127-19 तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय सुबाथू स्थित 15-सुबाथू छावनी नम्बर 01, कार्यालय कंटोनमेंट बोर्ड डगशाई स्थित 31-डगशाई-1 व कार्यालय कंटोनमेंट बोर्ड कसौली स्थित 72-कसौली-3 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments