Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाबारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरों पर आई रौनक

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, किसानों के चेहरों पर आई रौनक


राकेश राणा //बंगाणा

क्षेत्र में पिछले लंबे समय से वारिश न होने से किसान व बागवान परेशान चल रहे थे। बिना बारिश से किसानों की फसलें सुखने लगी थी। पिछले

चार-पांच दिन से हल्की हल्की बारिश होने से जहां पर खुश्क ठंड से राहत मिली दुसरी तरफ यह बारिश किसानों के लिए राहत का काम कर गई।


किसानों में सोमनाथ सुरेश कुमार सुशील कुमार राम प्रकाश सोहना देवी प्रोमिला ठाकुर रजनी बाला,आरती देवी, कमला देवी, चैंचला देवी रेखा देवी शारदा देवी रीता देवी सुनीता देवी रीना सहित अन्य किसानों का कहना है कि यह बारिश हमारी फसलों के लिए वरदान साबित हुई है।अगर बारिश न होती तो गेहूं कमांद तारामीरा सरसों सहित अन्य फसलों को बहुत नुक्सान हो जाता।
मंगलवा

र को पुरा दिन सुर्य तथा बादलों के बीच आंख मिचौली का होता रहा। अभी भी सुबह शाम ठंड के मौसम में लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments