Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाहिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री...

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से की भेंट

शिमला/ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ (बीपीई, बीपीएड एवं का एक प्रतिनिधिमंडल पीईटी की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रोक को हटाने को लेकर के आज फिर से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से हिमाचल प्रदेश सचिवालय में उनके कार्यालय में मिला l इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश राजपूत ने किया l

उन्होंने बताया कि दौरान शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार संघ की मांगों पर उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और पीईटी की भर्ती पर लगी अस्थाई रोक को हटाने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करने का का आश्वासन दिया lगौरतलब रहे कि इससे पहले भी बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ 6 अप्रैल गुरुवार को मुख्यमंत्री माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला था, जिन्होंने पीटी के 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रोक को हटाने के बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है और एवं सरकार इस विषय पर गंभीरता एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी lशारीरिक शिक्षकों के हजारों पद इस समय सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे हैं l जिसकी वजह से विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा और खेलों से वंचित रहना पड़ रहा हैl आज शारीरिक शिक्षा में बीपीई, बीपीएड, एमपीएड एम फिल एवं पीएचडी किए हुए लगभग 25000 युवा सरकारी रोजगार की लगभग 24 वर्षों से राह देख रहे हैं l बेरोजगार संघ वर्त्तमान सरकार से काफीआशावादी है कि सरकार इस विषय पर गंभीरता एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और इस भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रुक हटाने के लिए कार्य गंभीरतापूर्वक इस दिशा में कार्य करेगी l इस प्रतिनिधिमंडल में बॉक्सिंग में हिमाचल का नाम रोशन करने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 2 बार स्वर्ण पदक जिताने वाली पूनम ठाकुर के अलावा नरेश कौशल, विजय कुमार, पंकज कौशल, राकेश कुमार, सतपाल शर्मा इसमें सम्मिलित रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments