शिमला/यशपाल ठाकुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ दे या ना दे प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 26 सितंबर को राहत पैकेज लेकर आ रहे हैं।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी राहत पैकेज का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री ने सोमवार को बिधान सभा में यह घोषणा की ।राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से अब तक जो भी नुकसान हुआ है राज्य सरकार इसकी भरपाई करेगी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आपदा प्रभावित लोगों के बजाय आपात्रों को राहत राशि देने के आरोप पर सुक्खू ने कहा कि अगर पात्रों को राहत राशि नहीं मिली और उनकी जगह दूसरे को दी गई है तो इसे गंभीरता से लेंगे विपक्ष सूची उपलब्ध करवाए अगर किसी सरकारी अधिकारी ने गलत किया है तो इसकी जांच होगी और सरकार की ओर से ऐसे अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।