सोलन//यशपाल ठाकुर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण स्वस्थ एवं परिवार कल्याण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग )संजय अवस्थी 23 व24 अक्टूबर 2023 को सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र में रात्रि 9:00 बजे सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बातल में दशहरा मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे मुख्य संसदीय सचिव 24 अक्टूबर 2023 को प्रात:11:00 बजे ग्राम

पंचायत मांगल में शालूघाट में दशहरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे संजय अवस्थी उसके पश्चात साय:3:00 बजे ग्राम पंचायत संन्याडी मोड के मंगरूर में सामूदायिक भवन (नेहरू जागृति क्लब) का शुभारंभ करेंगे मुख्य संसदीय सचिव तत्पश्चात ग्राम पंचायत संन्याडी मोड़ के मंगरूर में दशहरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे संजय अवस्थी तदोउपरांत साय: 4:15 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र में दाडलाघाट में दशहरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।