लोहारघाट/यशपाल ठाकुर
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण आर्थिकी में पशुधन के महत्व के दृष्टिगत प्रथम बजट में ही हिम गंगा योजना को आरंभ करने का निर्णय लिया है। संजय अवस्थी आज सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत में राज्य स्तरीय वैशाखी उत्सव के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस उत्सव में सनातन संस्कृति का आधार सोलह संस्कार हुआ लोकगीत संस्कार गीतों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई मुख्य संसदीय सचिव ने इससे पूर्व लोन के प्राचीन काली माता मंदिर मां गढ़वाली के दरबार में शीश नवाया और सभी के सुख और समृद्धि की कामना की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विनोद चौहान द्वारा श्री संजय अवस्थी को सम्मानित किया गया और मुख्य संसदीय सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21000 हजार रूपए प्रदान किए गए। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर इन कला संगम को अपनी ओर से ₹30000 प्रदान करने की घोषणा की उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले महिला मंडलों को 11-11 ₹1000 प्रदान करने की घोषणा भी की उन्होंने प्राथमिक पाठशाला मलोन के 3 नए कमरों के लिए ₹1000000 लाख रूपए देने की घोषणा भी की संजय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल की आर्थिकी में कृषि एवं दुग्ध उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम बजट में ही हिम गंगा योजना आरंभ करने का निर्णय लिया गया है हिमगंगा योजना के कार्यन्बनया पर 500 करोड रुपए ब्यया होंगे योजना के तहत पशु पालकों को दूध की वास्तविक कीमत दिलाई जाएगी और दूध खरीद संसाधन तथा विपणन की व्यवस्था में व्यापक सुधार लाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार या सुनिश्चित बनाएगी कि विशेष रुप से गरीब वर्ग के दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य प्राप्त हो मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर कर्मचारियों के हित सुरक्षित किए हैं और वादा पूरा किया है। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गए खंड कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कश्यप भी मौजूद रहे तथा जोगिंदर बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद उपाध्यक्ष रजत थापा उपमंडल अधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल हिम कला संगम हिमाचल प्रदेश के प्रधान सतपाल शर्मा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।