Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणागूगा मन्दिर अलसान ने सीएम राहत कोष में दिए 11 हजार

गूगा मन्दिर अलसान ने सीएम राहत कोष में दिए 11 हजार

राकेश राणा /बंगाणा

उपमण्डल बंगाणा के प्राचीन व ऐतिहासिक गुग्गा जाहिर वीर मंदिर अलसाहन की सेवा समिति के प्रधान पवन शर्मा के द्वारा मंदिर कमेटी की ओर से 11000 रुपये सीएम राहत कोष में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो को सहयोग राशि  आपदा राहत कोष में दान दी। उसके लिए बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने प्रचीन गुग्गा जाहिर वीर मंदिर अलसाहन सेवा समिति का आभार प्रकट किया है। बताते चले कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में राज्य में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सीएम राहत कोष में हर ब्यक्ति अपना अंशदान दे रहा है।

बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कुटलैहड़ विस क्षेत्र की जनता राज्य सरकार के साथ खड़ी हुई है। और हर ब्यक्ति सीएम राहत कोष में अपना अंशदान दे रहा है। ताकि राज्य में आई आपदा से पीडित परिवारों को राहत मिल सके। देवेन्द्र भुटटो ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। और हर हर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। भुटटो ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है। कि राज्य में इस तरह की आपदा आई है। और हजारो परिवार बेघर हुए है।ओर बारिश के तांडव से हिमाचल की जनता को दर्द हुआ है। इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार  कदम कदम पर पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है। और दुःखद घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।भुटटो ने कहा कि हमारे एक संदेश पर कुटलैहड़ की जनता ने सीएम राहत कोष में लाखों रुपये इक्कठे करके बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए जमा करवाये है। उसके लिए कुटलैहड़ की समस्त जनता का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। इस मौके पर कुटलैहड़ कांगेस कमेटी के महासचिव प्रवीण पादा,बीनू ठाकुर एबम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments