Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलामुख्यमंत्री ने की शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस...

मुख्यमंत्री ने की शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता

शिमला/यशपाल ठाकुर

स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आज ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली परेड में पुलिस होमगार्ड एनसीसी एनएसएस स्काउट्स एंड गाइड की टुकड़िया शामिल हुई जिसका नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक प्रणव चौहान ने किया भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सादगी के साथ आयोजित किए गए ।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए जश्न मनाने का यह सही समय नहीं है उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में प्रदेश पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है कई स्थानों पर बादल फटने और पहाड़ खिसकने की प्रलयकारी घटनाएं सामने आई है लोगों द्वारा तिनका तिनका जोड़ कर बनाए गए घर इस आपदा के दौरान मलबे में दब गए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं और रोते बिलखते लोगों को देखकर उनका मन अत्यंत दुखी है उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में उन्होंने 50 बहुमूल्य जीवन खोए हैं हिमाचल प्रदेश में मानसून आने के बाद से 300 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उन्होंने इस अवसर पर सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए यह मुश्किल की घड़ी है लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के साथ पुरी मजबूती के साथ खड़ी है उन्होंने कहा की प्रभावित के घाव पैसे से नहीं भरे जा सकते हैं लेकिन राज्य सरकार एक-एक पैसा जोड़कर सभी प्रभावितों का घर बसआएगी उन्होंने कहा कि पूरी सरकार एकजुटता के साथ हिमाचल प्रदेश को संकट से निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रासदी को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सीमित रूप में मनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा से भारी तबाही त हो रही है तथा पिछले 50 साल की सबसे बड़ी आपदा है उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला लाहौल स्पीति के चंद्रताल में फंसे 303 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला अपनी जान की परवाह न करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव श्री संजय अवस्थी ने यह मुश्किल मिशन पूरा किया और सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाला मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में आपदा के दौरान गंभीर संकट की स्थिति को देखते हुए सरकार ने राहत का एक विशेष पैकेज घोषित किया है इससे पूर्व घर को आंशिक नुकसान होने पर 10000 रूपए की राशि आर्थिक सहायता दी जाती थी लेकिन राज्य सरकार ने इस सहायता राशि को 10 गुना बढ़कर ₹100000 कर दिया है उन्होंने कहा की दुकानों और ढाबों को नुकसान होने पर सामान के एवज में पहले सिर्फ ₹10000 मिलते थे जिसे बढ़ाकर ₹100000 किया गया है किराएदार के समान को नुकसान होने पर पहले ₹25000 की आर्थिक सहायता मिलती है जिसे बढ़ाकर ₹50000 किया गया है उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी भूमि में सीलट आने पर पहले लगभग 1400 रुपए प्रति बीघा मुआवजा दिया जाता था जिसे बढ़ाकर ₹5000 प्रति बीघा किया गया है उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी योग्य भूमि को नुकसान होने पर पहले 3 हजार 600 रुपए प्रति बीघा की आर्थिक सहायता दी जाती थी जिसे राज्य सरकार ने ₹10000 प्रति बीघा कर दिया है उन्होंने कहा कि आपदा में गाय ,भैंस की मृत्यु पर मिलने वाले मुआवजा को 37.50 बढ़कर 55000 हजार रुपए किया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मंत्री विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव प्रशासन आम जनता को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं और प्रदेश सरकार विशेष पैकेज के तहत प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 100 करोड रुपए खर्च कर रही है इससे पूर्व राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओके ओवर से पैदल रिच तक पहुंचे रास्ते में उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पैदल ही रिज से ओक ओवर पहुंचे इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य संसदीय सचिव मोहनलाल ब्राकटा विधायक हरीश जन्ररथा मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया )नरेश चौहान हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कर्पोरेट मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा डीजीपी अभिषेक त्रिवेदी वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments