Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाकलाकारों ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना बारे...

कलाकारों ने सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना बारे ग्रामीण किए जागरूक 

राकेश राणा //बंगाणा

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज पूर्वी कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत धुंधला  व ग्राम पंचायत डोहगी में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंनोरजन के साथ-साथ लोगों को राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे विस्तृत जानकारी दी।


कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने जरूरतमंद बीपीएल एकल या विधवा नारी या बहन जिनके पास अपना मकान नहीं है

उनको  मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत अगर कोई दंपति एक बेटी पैदा होने पर परिवार नियोजन को अपनाता है तो उसको 2 लाख रूपये तथा दो बेटी पैदा होने के बाद परिवार नियोजन को अपनाता है तो उस परिवार को 1लाख रूपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा। विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत यदि कोई महिला दोबारा से शादी करती है तो उसे महिला को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी
इसके अलावा कलाकारों ने बताया कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत 680 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत  स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए  सरकार द्वारा ई-व्हीकल के लिए 50 प्रोत्साहन की सब्सिटी भी युवाओं को दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि  किसी भी योजना के बारे में अगर जानकारी प्राप्त करनी है तो वह अपनी पंचायत में आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह योजनाओं का लाभ उठा कर सकते हैं

कलाकारों ने बताया कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करेक हिमाचल प्रदेश के 1.36 लाख एनपीएस कर्मचारियों को लाभान्वित किया है।
इस अवसर पर धुंधला पंचायत की प्रधान सुषमा कुमारी ,उप प्रधान रमन कुमार, वार्ड सदस्य , नीलम देवी,योगराज ब केसरी देवी  और ग्राम पंचायत डोहगी के प्रधान  कमलेश देवी, उप प्रधान राजेश कुमार, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, जगदीश चंद व सुनीता देवी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments