राकेश राणा/ बंगाणा
जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव कुरियाला में एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भेजा हैं। मृतक चालक की पहचान
अतुल शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी कुरियाला के रूप में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी हैं। कुरियाला गांव में अतुल शर्मा की मौत के बाद शोक की लहर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना के तहत पड़ते गांव कुरियाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां ट्रैक्टर पलटने से 38 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अतुल शर्मा सुबह ट्रैक्टर ट्राली में रेत भर कर गांव की चढ़ाई चढ़ रहा था। चढ़ाई तीखी होने की वजह से अचानक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक ट्राली के बीच फंस गया। चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में बाहर निकालकर ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर पलटने से चालक की गर्दन टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।