Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनउद्योग मंत्री ने सायर मेले की प्रथम संध्या का किया विधिवत शुभारंभ

उद्योग मंत्री ने सायर मेले की प्रथम संध्या का किया विधिवत शुभारंभ

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

उद्योग संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गत् सोलन जिला के अर्की में राज्य स्तरीय सायर मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर विधिवत्त शुभारंभ किया। मुख्य संसदीय सचिव एवं अर्की के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर लोगों को सायर उत्सव की बधाई दी उन्होंने कहा कि शायर उत्सव प्राचीन संस्कृत का परिचायक है और इस उत्सव को आज भी परंपरागत रूप से मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेले जहां लोगों के मध्य आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं वही युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति के रूबरू भी करवाते हैं उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोय रखने में मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया की अपनी संस्कृति को समझें और उसके संरक्षण में सहयोगी बने आयुष मंत्री ने इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस वित वर्ष में 10 विस्तार युक्त आयुर्वेदिक अस्पताल आरंभ करने की घोषणा की उन्होंने उप मंडल अधिकारी अर्की को निर्देश दिए की अर्की विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करें हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अंदरूनी क्षेत्रों में भी औद्योगिक हब विकसित करने के लिए पर्याप्त प्रयासरत है

ताकि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध स्थानीय कच्चे माल के अनुरूप उद्योग स्थापित कर रोजगार एवं स्वरोजगार की बेहतर संभावनाएं बन सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी 10 गारंटीयों को चरणवद तरीके से पूरा करेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार का प्रयापत बन चुके हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भंग कर हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग स्थापित किया है ताकि युवा अपने परिश्रम और ईमानदारी से चयनित हो सके उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा मुख्य संसदीय सचिव( लोक निर्माण स्वस्थ एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने लोगों को सायर उत्सव की बधाई दी और आशा जताई की यह उत्सव सभी के जीवन में समृद्धि का कारक बनेगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश को अत्यंत विकट प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में राज्य आपदा से सफलतापूर्वक निपटने की ओर अग्रसर है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए भेंट कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। विभिन्न कलाकारों ने इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुतिया दी इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता खंड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता जिला अनुसूचित जाति जनजाति सोलन लीग के अध्यक्ष सी ,डी बंसल यूथ कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष हेमंत वर्मा नगर पंचायत अर्की के कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, जिला महासचिव कांग्रेस समिति सोलन प्यारे लाल, जिला कांग्रेस समिति के महासचिव राजेंद्र रावत रमेश ठाकुर, डीडी शर्मा उपायुक्त एवं सायर मेला समिति का अध्यक्ष मनमोहन शर्मा उप मंडल अधिकारी एवं मेला अधिकारी अर्की यादवेंद्र पॉल उप पुलिस अधीक्षक दाडलाघाट संदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गण मान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments