ग्रामीण स्तर पर खेलों के आयोजन से बाहर आती है युवाओं की प्रतिभा: अवस्थी
सोलन(ब्यूरो)
नालागढ़ के दूरदराज के भियुँखरी स्थित खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अर्की के विधायक संजय अवस्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है कमेटी के आयोजक हंसराज,विक्रम अनु,प्रशान्त,ज्ञान चंद,पंकज शर्मा आदि को इस सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ दी। बता दें कि फाइनल मैच सुन्ना और भियुँखरी के बीच खेला गया। जिसमें सुन्ना की टीम विजयी रही।
आयोजक कमेटी के सदस्यों ने विजेता टीम को 21 हज़ार और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 हज़ार पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में कुल 44 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मास्टर जगननाथ शर्मा,सौर से बीड़ीसी सदस्य योगेश शर्मा,ग्राम पंचायत क्यार कनैता से रघुराज पराशर,सौर से उप-प्रधान राजपाल, रतवाडी वार्ड से जयकिशन शर्मा,समाजसेवी ध्वज सिंह राणा, योगेश्वर राणा,रमेश कुमार,पूर्व प्रधान राजकुमार राणा,कमल शर्मा नीमचंद,चरणजीत सहित कई लोग उपस्थित थे।